भोपाल हाट परिसर में ट्रायफेड द्वारा ,आदि महोत्सव 2024
भोपाल- हाट परिसर में ट्रायफेड द्वारा आयोजित आदि महोत्सव प्रदर्शनी में अनेक प्रकार की सामग्री भी उपलब्ध है। श्री अजीत मगत क्षेत्रीय प्रबंधक ट्रायफेड भोपाल ही जनजातिय मंत्रालय का एक ही उददेश्य जनजातिय समाज और अन्य आदिवासी समाज का सम्पूर्ण विकास हो। जिसके तहत आदि महोत्सव लगाया गया है। और इसमें विभिन्न प्रांतों से आये आदिवासी कारीगारों का आर्थिक विकास हो ।
जिससे भीपालघासियों ने बहुत्त सहराना की ओर रात्रि 10 बजे तक आनंद उठाया। इस आदि महोत्सव मेले में लगभग 90 स्टाल एवं 200 जन जातिय शिल्पकार लगभग 14 विभिन्न प्राती से आये है। इस राज्यों में उड़ीसा, लवदाख, उत्तराखण्ड आसाम सिधिक्रम, नागालैण्ड राजस्थान, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तेलंगाना आदि राज्या शिल्पकार भोपाल हाट परिसर में अपने हस्तशिल्प सामग्री लेकर विक्रय एवं प्रदर्शन करे रहे है। यह आदि महोत्सव दिनांक 20 से लेकर 30 दिसम्बर 2024 तक चलेगा। जिसका समय सुबह 11 बजे से रात्रि 9:30 बाते तक चलेगा।