Madhya Pradesh में फिर से शुरू होगा ‘जनता दरबार’, सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा,
नए साल (New Year) के पहले दिन कई सारी नई व्यवस्थाएं शुरू होने जा रही हैं. शासन और प्रशासन में कई बदलाव किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में फिर से जनता दरबार (Janta Darbar) की शुरुआत हो रही है. सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 6 जनवरी से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. तीसरे सीएम जो जनता दरबार की शुरुआत करेंगे मोहन यादव मध्य प्रदेश के तीसरे सीएम होंगे जो जनता दरबार लगाएंगे. इससे पहले पूर्व सीएम उमा भारती और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता दरबार का आयोजन किया था. तीनों ही मुख्यमंत्री बीजेपी से हैं. जनता दरबार सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा.जनता दरबार का आयोजन क्यों? जनता की समस्याएं सुनने के लिए कई सारे माध्यम उपलब्ध हैं. कलेक्टर और दूसरे अधिकारी जनसुनवाई करते हैं. इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से समस्याएं सुनी जाती है. कई बार समस्याओं की सुनवाई सही से नहीं होती थी और समाधान नहीं होता था. ये कारण भी हो सकता है. जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हुई मुख्यमंत्री निवास पर ‘जनता दरबार’ लगाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार के दौरान सीएम के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. जनता से इस बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा.