
दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी. नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा. उनका नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था. विधायक दल की बैठक में विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा.
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है. कल यानी 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण होना है. मुख्यमंत्री की रेस में वैसे तो कई नाम रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता और शिखा राय से लेकर जितेंद्र महाजन तक के नामों को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इन सभी में प्रबल दावेदार रेखा गुप्ता को बताया जा रहा है. हालांकि, आज शाम होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा. इससे किसी बाहरी को सीएम बनाए जाने की संभावना न के बराबर है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है. इसके मुताबिक, दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इसकी अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इनकी मौजूदगी में शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी.
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण गुरुवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगा. दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है. भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में है और इसलिए बॉलीवुड से लेकर कई नामचीन हस्तियों को इसके लिए न्योता दिया गया है.
कौन हैं रेखा गुप्ता?
जींद की रहने वाली रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था। शुरू से ही रेखा RSS और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरएसएस ने बीजेपी को उनके नाम का प्रस्ताव दिया है, जिसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया है. रेखा गुप्ता फिलहाल भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.
रेखा गुप्ता ने 1992-93 में दिल्ली के दौलत राम कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान एबीवीपी ज्वाइन किया. वह 1995-96 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की सेक्रेटरी बनी और अगले साल अध्यक्ष भी चुनी गईं. इसके बाद वह आरएसएस से जुड़ गईं. रेखा 2003-04 में भाजपा महिला मोर्चा की सचिव बनने के दो साल बाद राष्ट्रीय सचिव बनीं.
साल 2017 में भाजपा महिला मोर्चा की स्टेट जनरल सेक्रेटरी बनने वाली रेखा गुप्ता दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. पिछले 2 विधानसभा चुनाव इसी सीट से हारने वाली रेखा ने अबकी चुनाव में जीत दर्ज की और अब सीएम बनने के बहुत करीब हैं.