छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र 13 बिंंदुओं पर मांगा जवाब

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा विधायकों की मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को 11 बिंदुओं पर पत्र लिखा था। इसके जवाब में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 13 बिंदुओं पर पत्र भेजकर जवाब मांगा है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री बघेल से पूछा है छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से किन-किन योजनाओं के लिए राशि मिली और कहां खर्च किए? छत्तीसगढ़ सरकार कर्ज की राशि पर श्वेत पत्र जारी करें? पूर्ण शराबबंदी की तिथि और समय बताएं? पीएम आवास के 16 लाख हितग्राहियों को राज्यांश कब तक प्राप्त होगा? नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल से पत्र के माध्यम से पूछा है नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के लिए बजट में कितनी राशि है और कितने गायों की मौत हुई ? 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने के वादे का क्या हुआ?