सरकारी स्कूल के बाहर लगा I Love Manish Sisodia का बैनर केस दर्ज

दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने सरकारी स्कूल के बाहर ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ लिखा बैनर लगाने के मामले में भी एक्शन लिया है।
दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी अब मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क स्थित सरकारी स्कूल के गेट पर यह बैनर लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार सुबह यह बैनर लगाया गया है। लोगों ने इसका विरोध किया।
शिकायत स्थानीय निवासी दिवाकर पांडे ने की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के समन्वयक ने स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर बैनर लगवा दिया।
दिवाकर पांडे के मुताबिक, जब दो लोग बैनर लगा रहे थे, तब हमने उनसे पूछा भी कि क्या उनके पास अनुमति है। उन्होंने विधायक अब्दुल रहमान का हवाला दिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने विधायक से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अनुमति दी है और विधायक ने हां में जवाब दिया। हम जानते हैं कि विधायक झूठ बोल रहे हैं। किसी राजनीतिक लाभ के लिए किसी स्कूल का इस्तेमाल करने की अनुमति कभी नहीं दी जाती है।’
मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी
इस बीच, सीबीआई ने दो दिन और रिमांड मिलने के बाद मनीष सिसोदिया से पूछताछ तेज कर दी है। सिसोदिया का मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के आमना-सामना करवाया जाएगा।