रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली को लेकर ऑटो चालक लामबंध पीआरओ को सौपेंगे ज्ञापन

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर होने वाली अवैध वसूली को लेकर ऑटो चालक लामबंद हो चुके हैं। अवैध वसूली के विरोध में कई ऑटो चालक शुक्रवार को रेलवे पीआरओ कार्यालय पर एकत्रित होकर अवैध वसूली रोकने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। ऑटो चालकों का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप के दौरान भी अवैध रूप से ऑटो चालकों से वसूली की जा रही है। पैसे नहीं देने पर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं।
ऑटो रिक्शा चालक महासंघ द्वारा रेलवे स्टेशन पीआरओ कार्यालय पर एकत्रित होकर पार्किंग ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष राजेश बिड़कर का कहना है एयरपोर्ट पर भी पिक एंड ड्रॉप के दौरान ऑटो चालकों से वसूली नहीं होती, जबकि रेलवे स्टेशन पर अंदर प्रवेश करते ही वसूली शुरू हो जाती है। ऑटो चालक कई बार सवारी को छोड़कर सीधे निकल जाते हैं। ऐसे में पार्किंग शुल्क वसूलना नियम के विरुद्ध है रेलवे स्टेशन पर भी पिक एंड ड्राप के लिए अलग से लाइन तय की गई है। इसके बाद भी पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा जबरन अवैध वसूली की जा रही है।
ड्रेस कोड का नहीं हो रहा पालन
पार्किंग ठेकेदार द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य है। इसके बाद भी ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जा रहा हैं। बिड़कर का कहना हैं कि ड्रेस कोड नहीं होने से कर्मचारियों की पहचान नहीं हो पाती। वही ठेकेदार द्वारा रखे गए कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है, लेकिन किसी भी कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया। नियमानुसार ठेकेदार द्वारा अपने साथ लगाएं कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन, यूनिफॉर्म, नेम प्लेट, शुल्क की रसीद देना अनिवार्य होता है। इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
इन मांगों का सौपेंगे ज्ञापन
– पार्किंग ठेकेदार पर अवैध वसूली का प्रकरण पंजीबद्ध करें
– पार्किंग ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करें
– कर्मचारी चरित्र सत्यापन हो
– पुलिसकर्मी करे वसूली की निगरानी
– रिक्शा चालकों की शिकायत हो कार्रवाई