मंदिर में एक भजन ऐसा भी भक्तों ने पशु-पक्षियों के लिए लगा दिया रोटियों का ढेर

गुजरात के पाटन में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां के रोटलिया हनुमान मंदिर में आयोजित गायक कीर्तिदान गढ़वी का भजन कार्यक्रम था। जहां प्रवेश के लिए भक्तों को टिकट की जगह रोटी लाने के लिए कहा गया। बता दें रोटलिया हनुमान मंदिर में रोटी को प्रसाद के रूप में बजरंगबली को चढ़ाया जाता है।
रोटियों का लगा अंबार
हनुमान मंदिर के एक साल पूरा होने पर एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां गायक कीर्तिदान गढ़वी को परफॉर्म करना था। इस तरह के आयोजनों के दौरान कलाकार पर पैसों की बारिश होती है, लेकिन यहां जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां गायक के आगे रोटियों का अंबार लग गया।
रोटी लेकर कार्यक्रम में एंट्री
इस कार्यक्रम में एक रोटला (मोटी रोटी) या 10 रोटली (पतली) लाने वालों प्रवेश दिया गया। पशु अधिकारी और कल्याण से जुड़े बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक दियारो शुरू होने के कुछ देर में मंच रोटियों से भर गया।
क्यों रखी गई टिकट में रोटियां?
आयोजन का उद्देश्य पशु-पक्षियों के लिए भोजन इकट्ठा करना था। इस लोक दियारो में करीब 50 हजार रोटियां इकट्ठा की गई।