जम्मू में आज से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिखाएंगे 11 देशों की फिल्में

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इन दो दिनों में जम्मू-कश्मीर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) के अभिनव थियेटर, केएल सहगल हाल और राइटर्स क्लब में भारत, ईरान, फ्रांस, रूस, इटली समेत 11 देशों की 50 से अधिक फीचर और लघु फिल्मों के अलावा वृत्तचित्र दिखाए जाएंगे। इस मौके पर रंगमंच एवं फिल्म अभिनेता एमके रैना विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बालीवुड के कलाकार राहुल रॉय, दीपिका सिह के अलावा कई अन्य नामी कलाकार भी समोरोह में मौजूद रहेंगे। महोत्सव में महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के कलाकार भी आएंगे। जम्मू अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक राकेश रोशन भट ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इस आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महोत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए जेकेएएसीएल और पर्यटन विभाग का आभार जताया।
16 देशों से लगभग 100 प्रविष्टियां मिलीं
रोहित भट ने कहा कि उन्हें इस साल 16 देशों से लगभग 100 प्रविष्टियां मिलीं। इन फिल्मों की गुणवत्ता असाधारण थी। इनमें से ही प्रमुख फिल्मों को महोत्सव में दिखाया जाएगा। भट ने उम्मीद जताई कि वह दिन दूर नहीं, जब बड़े-बड़े निर्माता निर्देशक इस महोत्सव से अपनी फिल्में रिलीज करवाना चाहेंगे। फिल्म निर्माताओं के लिए अपने काम को प्रदर्शित करने का यह एक बड़ा मंच साबित होगा। रोहित भट्ट ने बताया कि कोई भी कला प्रेमी फिल्म महोत्सव में भाग ले सकता है। इसके लिए कोई टिकट नहीं है।