ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मुख्य समाचार

अगले महीने आएगा हमारी मेट्रो का मॉडल:स्मार्ट पार्क के पास होगा डिस्प्ले, अगस्त तक आएंगी तीन-तीन कोच वाली दो ट्रेन

मेट्रो ट्रेन का मॉडल अगले महीने भोपाल आ जाएगा। इसे स्मार्ट रोड पर पार्क के पास डिस्प्ले किया जाएगा। इस बीच सितंबर में मेट्रो के ट्रायल के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं। सितंबर में ट्रायल से पहले भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में अगस्त तक दो-दो ट्रेन आएंगी। इन ट्रेन में तीन-तीन कोच होंगे।

सोमवार को नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह वड़ोदरा के पास सांवली में मेट्रो ट्रेन निर्माण की शुरुआत करेंगे। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है। एक ट्रेन में तीन बोगी के हिसाब से भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 मेट्रो ट्रेन आएंगी। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड को 6 जुलाई 2022 को कुल 156 कोच के साथ सिग्नलिंग, ट्रेन कंट्रोल और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के निर्माण के साथ कमिशनिंग और मेंटेनेंस का वर्क ऑर्डर दिया गया है।

पटरी की पहली खेप आ चुकी

मेट्रो ट्रेन के लिए पटरी की पहली खेप भोपाल आ चुकी है। एल एंड टी कंपनी यह पटरी बिछाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गईं हैं। डिपो में पटरी बिल्कुल वैसे ही बिछेगी, जैसे सामान्य रेलवे की होती है, यानी उसमें स्लीपर और बेलास्ट (गिट्‌टी) होगी, जबकि वाया डक्ट पर सिर्फ पटरी होगी।

स्मार्ट रोड पर डिस्प्ले की व्यवस्था के लिए निगम को लिखा पत्र

मेट्रो ट्रेन की शुरुआत से पहले ही आप भोपाल में चलने वाली मेट्रो को न केवल देख सकेंगे बल्कि उसके भीतर भी जा सकेंगे। स्मार्ट रोड पर स्मार्ट पार्क के पास ट्रेन के डिस्प्ले की तैयारी की जा रही है। अगले महीने तक कोच के आने पर वहां डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार मेट्रो रेल कंपनी ने इस संबंध में नगर निगम को पत्र लिखा है।

डिपो के लिए खुदाई में निकले 60 हजार घन मीटर पत्थर की नीलामी

स्टड फार्म की जमीन पर निर्माणाधीन डिपो के लिए चल रही खुदाई में अब तक 60 हजार घन मीटर पत्थर निकाला जा चुका है। डिपो पर लगे पत्थर के इस ढेर को बेचने की तैयारी है। सामान्य कैटेगरी के इस पत्थर का उपयोग गिट्टी बनाने में हो सकता है। इस पत्थर को बेचकर मेट्रो रेल कंपनी 1 लाख 80 हजार रुपए की रॉयल्टी चुकाएगी।

मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट दिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को वर्ष 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट दिया है। इस साल सितंबर में मेट्रो का ट्रायल होना है। इसके लिए मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही टीम साप्ताहिक और मासिक ही नहीं बल्कि रोजाना का टारगेट तय करके 24 घंटे काम जारी है। भोपाल में वाया डक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। डिपो और स्टेशन का काम तेजी से जारी है।

  • 81 बोगी भोपाल के लिए बनेंगी
  • 75 बोगी इंदौर के लिए बनेंगी
  • ऐसी दिखेगी हमारी मेट्रो - Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button