बेंगलुरु में भारी बारिश पानी में डूबी सड़कें डायवर्ट करनी पड़ी कई फ्लाइट्स

बेंगलुरु में खराब मौसम और भारी बारिश के चलते हवाई यात्रा करनेवाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार की शाम हुई जोरदार बारिश की वजह से यहां आनेवाली 14 फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा और छह उड़ानों में देरी हुई। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और परेशानी झेलनी पड़ी। वैसे करीब एक घंटे के बाद बारिश थमने से स्थिति संभली और विमान सेवाओं को फिर से बहाल किया गया। लेकिन विमान सेवा पर इसका काफी असर पड़ा।
डायवर्ट हुई फ्लाइट्स
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक जिन 14 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, उनमें 12 को चेन्नई एक कोयंबटूर और एक को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया। इसमें इंडिगो की सात फ्लाइट, तीन विस्तारा, दो अकासा एयरलाइंस और एक-एक गो एयर और एयर इंडिया की थीं। अधिकारी ने कहा कि उड़ान सेवा फिर से शुरू हो गई है। चेन्नई भेजी गई उड़ानें जल्द ही बेंगलुरू लौट आएगी।
कई इलाकों में जल जमाव
मौसम विभाग के अनुसार, केआईए देवनहल्ली में मंगलवार शाम को 45.2 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण देवनहल्ली में यातायात ठप हो गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मेट्रो समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया और ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई। शाम की वजह से ट्रैफिक भी ज्यादा था और लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा।
#WATCH| Karnataka: Waterlogging in parts of Bengaluru after the rain
(Visuals from earlier today, from Spice Garden, Marathahalli) pic.twitter.com/Y9Az6za3vs
— ANI (@ANI) April 4, 2023