दिल्ली-एनसीआर में फिर बरसे बादल इन शहरों में भी बारिश का अलर्ट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

देश का मौसम लगातार बदल रहा है। अप्रैल महीने में सुबह और शाम हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। बीते दिन भी शाम को हल्दी बरसात और बूंदाबांदी हुई थी। फरवरी में गर्मी बढ़ने के बाद मार्च और अप्रैल में बारिश का सिलसिला जारी है। बरसात के चलते चैत्र माह में आषाढ़ महीने जैसा मौसम है। ये वर्षा किसानों के लिए नुकसानदायक है।
मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली, एनसीआर, करनाल, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, सोनीपत, खरखौदा, पलवल, औरंगाबाद, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, बागपत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुआ, गुलौटी, सियाना, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, नरौरा, जट्टरी, अलीगढ़, कासगंज और रोहतक अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश संभव है।
हरियाणा में बारिश का अलर्ट
बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों का नुकसान हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में लगातार वर्षा हो रही है। आईएमडी ने राज्य के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है।
जानिए स्काईमेट का मौसम पूर्वानुमान
– वहीं, स्काईमेटवेदर के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।
– अगले 24 घंटों में असम और अरुणाचल प्रदेश में हलकी से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, शेष पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में बरसात हो सकती है।
– इसके अलावा स्काईमेटवेदर ने तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है।
दिल्ली में बारिश से कई जगह जलभराव, नीचे देखें वीडियो-
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from Barapullah flyover. pic.twitter.com/eMSt0Y4OG7
— ANI (@ANI) April 4, 2023
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from Pankha road flyover. pic.twitter.com/9MtlORTdcT
— ANI (@ANI) April 4, 2023