काठमांडू और पोखरा की सैर सिर्फ 38000 रुपए में टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं जानें डीटेल

गर्मियों की छुट्टियां में यदि आप भी किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है। रेलवे के इस बेहतरीन ऑफर के चलते आप 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा की सैर कर सकेंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी। जानें इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
लखनऊ से होगी शुरुआत
IRCTC के इस नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस पैकेज के तहत यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगा। सभी ग्राहकों को लखनऊ से प्लेन के जरिए नेपाल ले जाया जाएगा और वापसी भी प्लेन से ही होगी। इस टूर पैकेज का नाम जेम्स ऑफ नेपाल (Gems of Nepal ) रखा गया है।
5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। IRCTC ने इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत पेश किया है। इस टू पैकेज में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर ग्राहकों को 38800 रुपए का किराया देना होगा। इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि IRCTC देश और विदेश के लिए तरह-तरह के सस्ते टूर पैकेज पेश करती है। इसमें देश के कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाती है। IRCTC के टूर पैकेजों में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। स्थानीय स्तर पर सैर करने के लिए बसों और टैक्सी का इंतजाम किया जाएगा और यात्रियों का यात्रा बीमा भी कराया जाएगा।