अतीक अहमद बोला- काहे का डर बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जा रही है। डर है कि इस दौरान उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। हालांकि शिवपुरी में जब काफिला रुका और मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या डर लग रहा है तो अतीक ने कहा, काहे का डर। इसी खौफ के बीच रातभर का सफर तय करते हुए यूपी पुलिस का काफिला सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया।
यहां शिवपुरी से कुछ पहले काफिला रोका गया। यहां अतीक को भी गाड़ी से उतारा गया। यूरिन करने के बाद वह फिर गाड़ी में सवार हुआ। इस दौरान मीडिया का हुजूम भी मौजूद रहा।
अतीक ने बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका
अतीक के काफिले के साथ उसके परिवार के लोग भी साथ चल रहे हैं। इसी दौरान अतीक की बहन ने आशंका जताई कि उनके भाई का एनकाउंंटर किया जा सकता है। बहन आयशा अपनी दो बेटियों के साथ काफिले के साथ चल रही है
28 मार्च को अतीक अहमद की पेशी
बता दें, अपहरण के मामले में अतीक अहमद को 28 मार्च को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाना है। यही कारण है कि पुलिस उसे लेकर जा रही है।
#WATCH | Rajasthan: Prayagraj Police team taking Mafia-turned-politician Atiq Ahmed to UP from Ahmedabad’s Sabarmati Jail
Convoy halted for a while at Tathed in Kota pic.twitter.com/SNGMNIiylm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 26, 2023
इस बीच, बरेली सेंट्रल जेल में भी हलचल तेज हो गई है। यहां अतीक का भाई अशरफ कैद है। अशरफ को भी जेल से निकालकर प्रयागराज ले जाना है। अशरफ को भी एनकाउंटर का डर सता रहा है। यही कारण है कि उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की अपील की है।
जानिए क्या है उमेश पाल अपहरणकांड
बतादें, जनवरी 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल के अपहरण और प्रताड़ित करने के मुकदमे में माफिया अतीक अहमद, छोटे भाई अशरफ सहित 11 आरोपित हैं। एक आरोपित की मौत हो चुकी है। 28 फरवरी, 2006 को दिनदहाड़े प्रयागराज में उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था।
#WATCH | Madhya Pradesh: The team of Prayagraj Police, taking mafia-turned-politician Atiq Ahmed to UP from Ahmedabad’s Sabarmati Jail, briefly halted in Shivpuri earlier this morning.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28.… pic.twitter.com/l1xzTgLVX9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2023
हथियारों से लैस कार सवार लोग उमेश पाल को अतीक के कार्यालय ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद कोर्ट में ले जाकर झूठी गवाही दिलवाई गई। उस वक्त उमेश पाल जिला पंचायत सदस्य के सदस्य थे।
घटना के बाद पांच जुलाई, 2007 को पुलिस ने तत्कालीन सांसद अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी, अंसार और सौलत हनीफ को नामजद किया था।
#WATCH | Uttar Pradesh: The Prayagraj Police van, which is carrying mafia-turned-politician Atiq Ahmed to Prayagraj Jail from Sabarmati Jail, arrives at Jhansi Police Lines.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused… pic.twitter.com/YHSNh8lROT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
बता दें, उमेश पाल ने 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसमें उमेश ने राजू पाल हत्याकांड के केस में बयान बदलने लिए खुद के साथ हुए अत्याचार की शिकायत की थी। शिकायती पत्र में अपहरणकांड का जिक्र भी किया था, जिसके बाद मामले में एफआईआर लिखी गई थी।
#WATCH | Bareilly, UP: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed’s brother Ashraf being brought out of Bareilly jail to be taken to Prayagraj jail. Ashraf is being transferred to Prayagraj jail in connection with the kidnapping case in which Atiq is also an accused. pic.twitter.com/q7IrQKinr1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023