गाय को बचाने की कोशिश में कोयले से भरी ट्रक कार से टकराई कार सवार एक की मौत

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भयानक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार NH 30 पर ट्रक और कार में टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि कार में तीन लोग सवार थे। बता दें कि हादसे के बाद मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, सिमगा थाना अंतर्गत लिमतरा में कोयले से भरी एक ट्रक गाय को बचाते हुए कार से टकरा गई। जिससे कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। एन एच 30 पर गाय आ जाने से ट्रक ड्राइवर गाय को बचाने के लिए तेजी से गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके चलते गाड़ी लहरा गयी और बगल से गुजर रही कार से टकरा गई। जिससे कार सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर लिमतरा व सिमगा पुलिस बल मौके पर पहुंच कार से मृतक को निकालने का प्रयास किया।