दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4 की मौत 20 फीसदी से ज्यादा हुई कोरोना संक्रमण की दर

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 699 नये मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत भी हो गई। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर यानी डेली पाजिटिविटी रेट भी 21.15 फीसदी दर्ज की गई।
Delhi reports 699 fresh COVID cases and 4 deaths in the last 24 hours. Positivity rate stands at 21.15% pic.twitter.com/cISvLkGvGu
— ANI (@ANI) April 9, 2023
गंभीर स्थिति के संकेत
हालांकि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चार में से सिर्फ एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना है। बाकी मरीजों को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारी थी। आपको बता दें कि दिल्ली में इस माह में अब तक कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। वैसे, संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट है क्योंकि यह 23.05 प्रतिशत से घटकर 21.15 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2460 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 25 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और आठ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
देश भर में बढ़े मामले
कोविड -19 मामले पूरे भारत में लगातार बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। कई राज्यों ने फिर से महामारी को रोकने के लिए नियमों और अन्य प्रतिबंधों को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है। पुडुचेरी, केरल और हरियाणा इन तीन राज्यों ने फिर से फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को भारत में 5,357 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 32,814 हो गए। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है।