ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
देश

सूडान से भारतीयों को निकालने की तैयारी INS सुमेधा और एयर फोर्स के विमान तैनात

भारत सरकार ने युद्धग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों और राजनयिकों को सुरक्षित निकालने की पूरी तैयारी कर ली है। भारत सरकार ने जेद्दाह में एयर फोर्स के दो C130J विमान तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही नौसेना का INS सुमेधा भी सूडान के पोर्ट पर स्टैंडबाय के तौर पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत सरकार कई ऐसे मित्र देशों के संपर्क में भी है, जो खुद भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने की जद्दोजहद में जुटे हैं। भारत सरकार ने बताया कि सूडान के अधिकारियों के अलावा सरकार सऊदी अरब, यूएई, मिस्र, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) के संपर्क में भी है।

पीएम की भी नजर

भारतीयों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। दो दिन पहले उन्होंने सूडान की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की थी। जिसके बाद अधिकारी नागरिकों को वापस लाने की प्लानिंग में जुट गये। भारत सरकार अपने नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है। जधानी खार्तूम में हिंसा के बाद एयरपोर्ट और बड़ी संख्या में विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ऐसे में भारत सरकार सड़क मार्ग का इस्तेमाल करके भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने की प्लानिंग में जुटी हुई है।

सूडान की ताजा स्थिति

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक रात भर की खामोशी के बाद रविवार सुबह होते ही फिर गोलीबारी और बमबारी शुरू हो गई। सबसे ज्यादा हिंसा सूडान की राजधानी राजधानी खार्तूम में हो रही है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यूएन के मुताबिक सूडान में पिछले 9 दिनों के अंदर हिंसा से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Related Articles

Back to top button