ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मुख्य समाचार

4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार

MP BUDGET 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आज अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। विधानसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं। वे बजट पर भाषण दे रहे हैं। इस बजट से राज्य के युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों को काफी उम्मीदें हैं। बजट को लेकर सभी के मन में कई सवाल हैं। कुछ समय में यह साफ हो जाएगा कि सरकार से सभी वर्गों को क्या-क्या मिलेगा। 3 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इनसे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53 हजार से अधिक आवास बनाए गए हैं। साथ ही 22 नए छात्रावास बनाए जाएंगे। 2 ट्रिलियन डॉलर बजट का लक्ष्य वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश की कृषि दर केंद्र की दर से अधिक है। मध्य प्रदेश का बजट 2047 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना है। प्रति व्यक्ति आय 22 लाख 35 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस साल बजट में 25% की वृद्धि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत संस्कृत के श्लोक से की और कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल बजट में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 22 साल में जीएसडीपी में 17 गुना वृद्धि हुई है। 50 आदिवासी छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में सीएम राइज स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए 3068 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 50 आदिवासी छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा। लाडली बहनों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा मध्य प्रदेश बजट 2025 लाइव: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत 1 करोड़ 33 लाख परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों के लिए बीमा समिति बनाई जाएगी। लाडली बहना को केंद्र की अटल पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे। बीमा समिति बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button