ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
देश

ये थे अतीक अहमद के आखिरी शब्द जानिए हत्या की पूरी कहानी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है। दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। पूरे मामले के जांच के आदेश दिए। सीएम ने मामले में न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए।

पुलिस के घेरे में घुसकर फायरिंग की

पुलिस अतीक अहमद और अशरफ का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इसी दौरान अचानक दो-तीन लोगों ने दोनों के ऊपर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। फायरिंग से पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। करीब 10 राउंड फायरिंग हुई।

एक सिपाही को लगी गोली

हमला उस समय हुआ जब अतीक पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा। अतीक केवल इतना ही कह पाया, ‘बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ तब हमलावर की गोली लगी और वह ढेर हो गया। अतीक को सिर में साइड से सटाकर गोली मारी गई थी। हमलावरों की पहचान सनी, लवलेश और अरुण के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस थाने ले जाया गया है।

इसके बाद बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की। इस हमले में एक सिपाही को गोली गई है। जिसका नाम मान सिंह बताया जा रहा है। एक पत्रकार को भी चोट लगी है। वहीं, पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं।

दिन में दफनाया गया बेटा, रात में पिता की हत्या

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और अशरफ आरोपित थे। इस मामले में नामजद अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को 13 अप्रैल को एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। शनिवार को दिन में दोनों के शव सिपुर्द ए खाक किए गए। वारदात के समय कार चला रहे अरबाज 27 फरवरी को तो पहली गोल चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान छह मार्च को मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस को अब पांच-पांच लाख के तीन इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान व साबिर की तलाश है।

Related Articles

Back to top button