WhatsApp का ये नया अपडेट मचायेगा धमाल, पर्सनल डिटेल के साथ शेयर होंगी फाइलें
नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर के लिए ढेरों फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी एक और नए अपडेट पर काम कर रही है। यूजर अब बहुत जल्द वॉट्सऐप पर मीडिया फॉरवर्ड करते समय उसमें डिस्क्रिप्शन एड किया है।
कंपनी अभी सिर्फ ये अपडेट बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है। जो बीटा यूजर हैं वो इसे अपडेट के जरिये इन्स्टॉल कर सकते हैं। और फॉरवर्ड मीडिया जैसे- वीडियो, फोटो, GIF के साथ डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।आइये जानते हैं, ये फीचर कैसे काम करता है।
वॉट्सऐप के इस नये फीचर का फायदा
वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड फाइल में एक कस्टम डिटेल जोड़ने वाला फीचर उस कंडीशन में जरूरी साबित हो सकती है, जहां मेन कैप्शन इमेज को अच्छे से समझा नहीं सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए भी फायदेमंद होगा, जो एक्स्ट्रा कैप्शन शामिल करना चाहते हैं, या मीडिया फाइल को अधिक डिटेल के साथ ट्रांसफर करना चाहते हैं।
अब फाइल के साथ पर्सनल डिटेल शेयर करना मुमकिन
पर्सनल डिटेल जोड़कर, यूजर यह बता सकते हैं कि वे मीडिया को क्यों फॉरवर्ड कर रहे हैं, जिससे गलती होने की संभावना कम हो जाती है। रिपोर्ट बताती है कि यह नई फीचर किसी कारण से हुई गलती से होने वाली किसी भी गलतफहमी को कम करने में मदद करेगी। अगर कोई यूजर किसी इमेज, वीडियो या किसी फाइल को शेयर करना चाहते हैं, तो अब उसमें वो अपने मन के मुताबिक पर्सनल डिटेल को जोड़ सकता है। इन 3 फीचर को भी किया लॉन्च
वॉट्सऐप ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए तीन नए सुरक्षा फीचर भी लॉन्च किए हैं। इन सुविधाओं में ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड, डिवाइस वेरिफिकेशन और अकाउंट सिक्योरिटी शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फीचर यूजर को उनके वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ाएगा। इन नये सिक्योरिटी फीचर को स्कैमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।