इन चार यंत्रों की नियमित पूजा करने से जीवन भर नहीं होगी धन कमी
धन प्राप्ति के उपाय में विभिन्न यंत्रों की पूजा का महत्व भी बताया गया है। इनमें श्री यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, धन वर्षा यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, लक्ष्मी-कुबेर यंत्र का प्रभाव बहुत सकारात्मक होता है। इन यंत्रों के प्रभाव से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख प्राप्त होता है। चाहें तो प्राचीन परंपरा के अनुसार घर के ईशान कोण में श्री यंत्र, ताम्रपत्र, रजत पत्र या भोजपत्र पर बनवाकर और फिर उनमें प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद उनकी पूजा भी कर सकते हैं। धन प्राप्ति के उपाय के संबंध में अन्य यंत्र इस प्रकार हैं-
नवग्रह यंत्र
वैदिक ज्योतिष में नवग्रह यंत्र का एक विशेष स्थान होता है। ज्यामितिक आकृति वाले यंत्र को नवग्रह यंत्र कहा जाता है। यह यंत्र नवग्रह सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु को दर्शाते हैं। इस यंत्र की नियमित पूजा से ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है। नवग्रह यंत्र आपके जीवन के सभी प्रकार के आर्थिक संकट दूर करने में सहायक होता है।
महालक्ष्मी यंत्र
वैदिक ज्योतिष में महालक्ष्मी यंत्र का विशेष महत्व बताया गया है। इस यंत्र की घर में स्थापना देवी महालक्ष्मी की आराधना के लिए की जाती है। लक्ष्मी यंत्र की नियमित पूजा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। जातक सभी प्रकार के भौतिक सुखों को प्राप्त करता है। महालक्ष्मी यंत्र घर-परिवार में सकारात्मकता, शांति, सौहार्द व धन की वर्षा के लिए पूजा जाता है। इस यंत्र के प्रभाव से नकारात्मकता दूर होती है। इसके साथ ही दंपतियों का रिश्ता भी मजबूत होता है।
श्री धन वर्षा यंत्र
इस यंत्र के नाम से पता चलता है कि यह धन वर्षा यानी पैसों की वर्षा के लिए शुभ है। महालक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए इस यंत्र की पूजा की जाती है। इसके सकारात्मक प्रभाव से आय में वृद्धि होती है साथ ही आपके आय के स्रोत में आने वाली रुकावटें भी दूर होती हैं। इस यंत्र की पूजा करना धन प्राप्ति का अचूक उपाय है।
श्री यंत्र
श्री यंत्र धन, आनंद, शांति की भावना को बढ़ाता है। देवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने में सहायता करता है। जीवन में शुभ प्रभाव को बढ़ाता है। आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। शादीशुदा जीवन में प्रेम बनाए रखता है। जीवन में विश्वास और भक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। सुख, शांति व आनंद प्रदान करता है।