ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
जीवनशैली

तनाव दूर करना है तो खाएं कमलगट्टे के बीच जानें क्या क्या है अन्य फायदे

कमलगट्टे के फल के बारे में आपने सुना ही होगा। कमल गट्टे की सब्जी खाना कई लोगों को पसंद हैं, लेकिन हम यहां आपको कमलगट्टा फल के बारे में बता रहे हैं। यह कमलगट्टा फल पूरे साल खाने को नहीं मिलता। यह सिर्फ साल भर में गर्मियों के महीने में ही मिलता है, वह भी तीन या चार महीने। कमलगट्टा फल की तासीर बहुत ठंडी होती है इसलिए जिन लोगों को इसके फायदे पता है तो वह इसे जरूर खाते हैं।

इन बीमारियों में फायदेमंद

कमलगट्टा फल का सेवन करने से केवल गर्मी से ही राहत नहीं मिलती बल्कि ब्लड प्रेशर, डायबीटीज, दिल से जुड़ी हुई कई गंभीर बीमारियां तक इसे खाने से दूर हो जाती है। इस फल में मौजूद बीजों को छीलकर इसे खाया जाता है।

पोषक तत्वों से भरपूर है कमलगट्टा फल

कमलगट्टा फल के अंदर सफेद रंग की गिरी निकलती है, जो मूंगफली की तरह लगती है। कमलगट्टा फल की न्यूट्रिशनल वैल्यू भी काफी अधिक होती है। 100 ग्राम कमल के बीजों में 89 कैलोरीज़ होती है। इनमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बेसिक्स और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इन बीजों में केवल 0.5% फैट होता है और जीरो कोलेस्ट्रॉल होता है। प्रोटीन की मात्रा भी बहुत अच्छी होती है।

तनाव दूर करता है कमलगट्टा फल

कमलगट्टा फल स्ट्रेस और टेंशन को भी कम करने में मदद करता है। जिन लोगों को स्ट्रेस की वजह से नींद नहीं आती, उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा डायरिया को भी ये ठीक करता है।इसमें एंटी इन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टी होती है। इन बीजों में एंटी एजिंग एंजाइम होता है, जो चेहरे की स्किन को तरोताजा रखता है और स्किन को एज बढ़ने पर भी ढीला नहीं पड़ने देता क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार कमलगट्टा में कसावट के गुण मौजूद होते हैं, जो किडनी को भी विशिष्ट लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा ये प्रेग्नेंट लेडीज के लिए भी टॉनिक का काम करता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद

कमलगट्टा फल के बीज प्रेग्नेंट लेडीज के आंतरिक स्तर को भी मजबूत करते हैं और अबॉर्शन और मिसकैरेज जैसी स्थितियों से बचाव करता है। इसलिए जो महिलाएं इनफर्टिलिटी से जूझ रही हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

डिस्क्लेमर

स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Back to top button