तनाव दूर करना है तो खाएं कमलगट्टे के बीच जानें क्या क्या है अन्य फायदे

इन बीमारियों में फायदेमंद
कमलगट्टा फल का सेवन करने से केवल गर्मी से ही राहत नहीं मिलती बल्कि ब्लड प्रेशर, डायबीटीज, दिल से जुड़ी हुई कई गंभीर बीमारियां तक इसे खाने से दूर हो जाती है। इस फल में मौजूद बीजों को छीलकर इसे खाया जाता है।
पोषक तत्वों से भरपूर है कमलगट्टा फल
कमलगट्टा फल के अंदर सफेद रंग की गिरी निकलती है, जो मूंगफली की तरह लगती है। कमलगट्टा फल की न्यूट्रिशनल वैल्यू भी काफी अधिक होती है। 100 ग्राम कमल के बीजों में 89 कैलोरीज़ होती है। इनमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बेसिक्स और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इन बीजों में केवल 0.5% फैट होता है और जीरो कोलेस्ट्रॉल होता है। प्रोटीन की मात्रा भी बहुत अच्छी होती है।
तनाव दूर करता है कमलगट्टा फल
कमलगट्टा फल स्ट्रेस और टेंशन को भी कम करने में मदद करता है। जिन लोगों को स्ट्रेस की वजह से नींद नहीं आती, उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा डायरिया को भी ये ठीक करता है।इसमें एंटी इन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टी होती है। इन बीजों में एंटी एजिंग एंजाइम होता है, जो चेहरे की स्किन को तरोताजा रखता है और स्किन को एज बढ़ने पर भी ढीला नहीं पड़ने देता क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार कमलगट्टा में कसावट के गुण मौजूद होते हैं, जो किडनी को भी विशिष्ट लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा ये प्रेग्नेंट लेडीज के लिए भी टॉनिक का काम करता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद
कमलगट्टा फल के बीज प्रेग्नेंट लेडीज के आंतरिक स्तर को भी मजबूत करते हैं और अबॉर्शन और मिसकैरेज जैसी स्थितियों से बचाव करता है। इसलिए जो महिलाएं इनफर्टिलिटी से जूझ रही हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।