सीएम शिवराज सिंह ने किया लोकार्पण, परशुराम लोक 10 करोड़ की लागत से बनेगा
भगवान परशुराम जी न्याय और धर्म की प्रतिमूर्ति थे, उन्हीं की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से परशुराम लोक आकार ले रहा है। महू के जानापाव में भगवान परशुराम मंदिर का लोकार्पण कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
परशुराम लोक का किया लोकार्पण
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम इंदौर में जानापाव में भगवान परशुराम लोक के तहत दस करोड़ 31 लाख की लागत के कामों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के पानी को भी जानपाव सहित आसपास के गावों में पहुंचाने की घोषणा की।
जानापाव में बनेगा रोपवे
सीएम ने इस दौरान जानापाव में रोपवे बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “जैसा आगे भगवान परशुराम चाहेंगे आगे के विकास काम होंगे, संतों की मंशा से आगे स्वरूप तय किया जाएगा। हमने केवल एक महीने आठ दिन में योजना को स्वीकृत कर मंजूरी देकर भूमिपूजन कर दिया, जो केवल बीजेपी ही कर सकती है।”
इस पूरे प्रोजेक्ट में 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही नया रोपवे बनाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में आसानी होगी।