विदेश
कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, गिरफ्तारी वारंट लेकर पुलिस पहुँच चुकी हैं घर, भारी तनाव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी गिरफ्तार किये जा सकते है। इस्लामाबाद की पुलिस उनके आवास पर गिरफ्तारी वारंट के साथ आ धमकी हैं। उनका यह मकान लाहौर में स्थित हैं जहां बड़े पैमाने पर पुलिस अपने वाहनों के साथ पहुंची हुई हैं।
वही दूसरी तरफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता भी इमरान के घर पर मौजूद हैं। उनका कहना हैं की अगर किसी ने भी इमरान खान को हाथ लगाया तो इसका अंजाम बुरा होगा। कार्यकर्ताओं के इस रुख से क्षेत्र में अराजकता फैलने की आशंका बढ़ गई हैं।
वही पीटीआई के नेता और इमरान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा शाहबाज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा हैं की शाहबाज सरकार अपनी सरकार के साथ पूरे देश और अवाम को संकट में डालने का काम कर रहे हैं।