नहीं बजेंगे होली में ये फूहड़ गीत, CM ने दी सख्त चेतावनी, कही जेल में मनाना ना पड़ जाए त्यौहार

होली और आगामी त्योहारों को देखते हुए सख्त निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान अश्लील और फूहड़ गीत कतई न बजें। धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं। कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जिससे दूसरे सम्प्रदाय के लोग उत्तेजित हों। क्योंकि एक छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। ऐसे लोगों से कड़ाई से निपटा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी त्यौहारों में धार्मिक परम्पराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले समय में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। इनके शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।