अमित शाह 24 मार्च से कर्नाटक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे और दवा पर दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। कर्नाटक के अपने पहले दिन के दौरे पर शुक्रवार को गृह मंत्री दक्षिणी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। बाद में शाह सहकार समृद्धि सौध की आधारशिला रखेंगे और सहकारिता मंत्रालय (कर्नाटक) के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम
शनिवार को गृह मंत्री छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ जगदलपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। यह पहली बार है जब सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में अपना स्थापना दिवस मना रही है। वे बाद में जगदलपुर में बस्तर संभाग की स्थानीय भाषा हल्बी में प्रसार भारती समाचार सेवा का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री शहर के पुलिस लाइन में एक जनसभा के बाद दोपहर में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आंचलकुंड दादा दरबार में पूजा-अर्चना करेंगे।
कर्नाटक में यह कार्यक्रम
रविवार को गृह मंत्री फिर कर्नाटक पहुंचेंगे और बीदर में गोरता शहीद स्मारक और सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक के उद्घाटन में शामिल होंगे। वह बीदर में 103 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। गृह मंत्री का दोपहर में कर्नाटक के रायचूर जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है। शाह की तीन दिवसीय यात्रा रविवार शाम को भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की मूर्तियों के अनावरण के साथ समाप्त होगी।
Amit Shah to campaign in Karnataka on war-footing, visit state twice in next 5 days
Read @ANI Story | https://t.co/xK282rrgXQ#Amitshah #Karnataka #BJP pic.twitter.com/tugcUST9Yi
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2023