ब्रेकिंग
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में डिप्टी सीएम देवड़ा के बेटों, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की जमीन Madhya Pradesh में फिर से शुरू होगा ‘जनता दरबार’, सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा, कब खुलेगी किस्मत ? नेता पुत्रों की प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में वीडी शर्मा सबसे आगे. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच प्रतिस्पर्धा भोपाल हाट परिसर में ट्रायफेड द्वारा ,आदि महोत्सव 2024 पीपुल्स ग्रुप पर ईडी का एक्शन, 280 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क CM मोहन यादव के एक साल:(12 दिसंबर) को सरकार ने प्रेस वार्ता कर अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड SAGE GROUP BHOPAL के मालिक की पत्नी को 3 साल जेल की सजा, सहकारी बैंक के अधिकारी भी दोषी तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे देवेंद्र फडणवीस, 5 दिसंबर को Raipur दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने ली शपथ, CM साय रहे मौजूद
व्यापार

1 अप्रैल से अनिवार्य हो जाएगी हॉलमार्किंग, सभी ज्वैलरी पर होने चाहिए 6 अंकों की HUID

अगले महीने यानी 1 अप्रैल से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। गोल्ड के मानक तय करने वाली भारत सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने मंगलवार को साफ किया कि इस बार तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके तहत गोल्ड हॉलमार्किंग वाले ज्वैलरी बेचने के लिए अब 6 अंकों वाला अल्फा न्यूमेरिक HUID (Hallmark Unique Identification) अनिवार्य हो जाएगा। यानी 1 अप्रैल से फिजिकल गोल्ड बिना हॉलमार्क के नहीं मिलेगा और कोई भी दुकानदार बिना हॉलमार्क वाला स नहीं बेच सकेगा।

naidunia

भविष्य की तैयारी

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के चीफ प्रमोद कुमार तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि BIS ब्लॉकचेन जैसी उभरती तकनीकों के लिए मानक तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने के लिए मानक तैयार कर हैं। देश के राष्ट्रीय मानकों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है, ताकि हमारा बाहरी व्यापार बिना किसी रुकावट के जारी रहे। BIS चीफ ने बताया कि फिलहाल 22,000 BIS मानकों में से करीब 8,000 ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। इनमें बिजली क्षेत्रों के लिए IEC मानक और दूसरे क्षेत्रों के लिए ISO मानक शामिल हैं।

क्या है हॉलमार्क?

सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग (Hallmarking) की जाती है। BIS (Bureau of Indian Standards) के मानकों के हिसाब से सोने और चांदी में हॉलमार्किंग जरूरी है। इसके लिए सोने की शुद्धता उनके लाइसेंस प्राप्त लैब्स में से किसी एक द्वारा टेस्ट की जाती है। अगर किसी ज्वेलरी में हॉलमार्किंग है, तो इसका मतलब कि वो शुद्ध है। कैरेट और शुद्धता के अनुसार हॉलमार्किंग के निशान डाले जाते हैं। उदाहरण के तौर पर 22K916 (91.6% शुद्धता वाला 22 कैरेट सोना), 18K750 (75% शुद्धता वाला 18 कैरेट सोना) आदि। यानी कोई दुकानदार आपको खरा सोना बोलकर कम कैरेट के गहने नहीं बेच पाएगा।

बेकार हो जाएगी पुरानी ज्वैलरी?

सरकारी नियम के मुताबिक बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी खरीदना या बेचना गैरकानूनी हो जाएगा। लेकिन अगर आपके पास पुराने सोने के गहने हैं, तो ये बेकार नहीं होगा। अगर आप बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचने जाएंगे, तो आपको सोने के उस दिन के भाव के हिसाब से ही रेट मिलेंगे। लेकिन दुकानदार उस सोने का इस्तेमाल तब तक नहीं कर पाएगा जब तक वो उसे पिघला कर हॉलमार्क के साथ नया डिजाइन ना बना दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button