ब्रेकिंग
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में डिप्टी सीएम देवड़ा के बेटों, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की जमीन Madhya Pradesh में फिर से शुरू होगा ‘जनता दरबार’, सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा, कब खुलेगी किस्मत ? नेता पुत्रों की प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में वीडी शर्मा सबसे आगे. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच प्रतिस्पर्धा भोपाल हाट परिसर में ट्रायफेड द्वारा ,आदि महोत्सव 2024 पीपुल्स ग्रुप पर ईडी का एक्शन, 280 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क CM मोहन यादव के एक साल:(12 दिसंबर) को सरकार ने प्रेस वार्ता कर अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड SAGE GROUP BHOPAL के मालिक की पत्नी को 3 साल जेल की सजा, सहकारी बैंक के अधिकारी भी दोषी तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे देवेंद्र फडणवीस, 5 दिसंबर को Raipur दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने ली शपथ, CM साय रहे मौजूद
मध्यप्रदेशमुख्य समाचार

भोपाल कलेक्टर ने दिए ये निर्देश,स्कूल की बसों में सीसीटीवी कैमरे, महिला अटेंडेंट, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की अनिवार्य

आज शनिवार को सुबह से जांच शुरू

Samacharlekh.com : Today New 10.30: AM मध्यप्रदेश में अब स्कूल संचालकों की मनमानी नहीं चल पाएंगी। जी हां स्कूली बसों को लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आरटीओ को निर्देश जारी किए हैं। (Bhopal News)  जिसके अनुसार अब सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को उनकी स्कूल में चलने वाली बसों की जांच की जाएगी। शनिवार से आरटीओ और राजस्व अधिकारी बसों की जांच करेंगे।

स्कूल संचालकों को ये करने होंगे ये इंतजाम -Bhopal School Bus News: 

अगर आपका बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल (Bhopal Private School) में पड़ता है और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पड़ लेनी चाहिए। दरअसल स्कूली बसों में होने वाली मनमानी को लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal Collector Ashish Sing) ने जिले के प्राइवेट स्कूल”( Bhopal School Bus News) के प्राचार्य और प्रबंधन के साथ बैठक में निर्देश दिए थे, कि बच्चों को घर से लेने के बाद उनकी सुरक्षा को जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन (Private School Managment) की है। बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम बसों में अनिवार्य रूप से किए जाएं। इस बैठक में 70 से अधिक स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

RTO, राजस्व अधिकारी सुबह से करेंगे जांच- Bhopal School Bus News: 

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया है कि स्कूल की बसों में सीसीटीवी कैमरे, महिला अटेंडेंट, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की अनिवार्य रूप से की जाए। इतना ही नहीं छोटे बच्चो को स्कूल से वापस घर छोड़ते समय उनके पालकों को सुपुर्द किया जाए। ऐसे ही सड़क पर नही छोड़ा जाए।

आज शनिवार को सुबह से जांच शुरू – Shcool Bus Checking Form Today: 

भोपाल कलेक्टर ने आरटीओ, (RTO)  राजस्व अधिकारी को शनिवार सुबह से ही बसों की जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद आज विभिन्न स्कूलों में जांच की गई। जिसमें बस की फिटनेस (School Bus Fitness) की जांच भी की जानी है। इसके साथ ही बसों के ड्राइवर का पुलिस ​वेरिफिकेशन (School Bus Driver Police Varification) कराया जाए। साथ ही उनकी जानकारी भी पालकों से शेयर की जाए। बस में चलने वाले सभी स्टाफ की जानकारी उनके आईडी कार्ड (Driver ID) सहित अनिवार्य रूप से रखी जाए।इसमें उन बच्चों की जिम्मेदारी भी शामिल है जिसमें पालकों के द्वारा पूल बनाकर निजी वाहन से बच्चो को स्कूल भेजा जाता है। उनकी जानकारी भी स्कूल प्रबंधन को रखना होंगी।

bhopal-school-bus-checking-bhopal-collector-bhopal-news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button