बीडीए का बजट आज:भैरोपुर-बगली रोड बनाने के साथ डेवलपमेंट भी करेगा बीडीए, एयरोसिटी का एक्सटेंशन भी होगा
एयरोसिटी का एक्सटेंशन भी होगा

बीडीए इस साल भैरोपुर से बगली की 7 किमी रोड बनाने के साथ सड़क के दोनों ओर डेवलपमेंट करेगा। इसमें भैरोपुर के आसपास बड़ा कमर्शियल एरिया डेवलप होगा। बगली से बर्रई तक 3 किमी सड़क निर्माण के साथ टाउन डेवलपमेंट स्कीम पहले से मंजूर है और इसका काम भी शुरू होने वाला है। यदि दोनों स्कीम पूरी हो गईं तो नर्मदापुरम रोड सीधे रायसेन रोड से जुड़ जाएगा।
भैरोपुर-बगली रोड की नई स्कीम सहित कुछ नई योजनाएं बीडीए के नए बजट में शामिल की जा रही हैं। जो अन्य नई योजनाएं आ रहीं हैं उनमें एयरोसिटी का भी एक्सटेंशन और अजंता काॅम्प्लेक्स का रिडेवलपमेंट भी शामिल है। बीडीए के अगले वित्त वर्ष के बजट में इन तीनों योजनाओं को शामिल किया जा रहा है। बजट पारित करने के लिए बीडीए की बोर्ड बैठक शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है। बजट में इन योजनाओं की डिटेल सामने आएगी। अजंता काॅम्प्लेक्स का रिडेवलपमेंट शासन द्वारा हाल में घोषित नई रिडेवलपमेंट पॉलिसी के तहत किया जाएगा। इसमें मौजूदा काॅम्प्लेक्स को तोड़कर नए सिरे से पूरे एफएआर का उपयोग कर नए सिरे से डेवलपमेंट होगा। मौजूदा रहवासियों के साथ अन्य लोगों को भी मकान मिल सकेंगे। बजट से पहले गुरुवार को बीडीए के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी और उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली व सुनील पांडे ने बीडीए की कार्यप्रणाली और योजनाओं के बारे में अफसरों से चर्चा की।
इंदौर रोड और अचारपुरा में संभावनाएं तलाशेगा बीडीए
बैठक में बीडीए के चेयरमैन सोनी ने कहा कि बीडीए ने अब तक होशंगाबाद रोड और विदिशा रोड पर तो डेवलपमेंट स्कीम बनाईं हैं, लेकिन इंदौर रोड पर बीडीए की कोई स्कीम नहीं है। उन्होंने इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी और आसपास के इलाके में डेवलपमेंट की संभावनाएं तलाशने को कहा। इसी तरह अचारपुरा में विकसित हो रहे नए इंडस्ट्रीयल एरिया के आसपास रेसिडेंशियल डेवलपमेंट की भी प्लानिंग की जाएगी।
मिसरोद फेज-3 योजना को फिर से बना रहे
किसानों के विरोध के कारण निरस्त हुई मिसरोद फेज-3 योजना को फिर से बनाया जा रहा है। होशंगाबाद रोड के समानांतर सड़क के निर्माण के लिए इस योजना पर काम जरूरी है। बीडीए के अफसरों के अनुसार मिसरोद फेज-1 और फेज-2 के विकास को देखकर अब किसान भी तैयार हो रहे हैं।