50 वर्षों से भक्त यहां करते आ रहे भगवान के आभूषणों की चोरी.. जानिए इस अनूठी परंपरा का रहस्य
बीजापुर। जिले के मद्देड़ पंचायत में दक्षिण भारतीय पद्द्ति के रीति-रिवाज के अनुसार रामनवमी के दिन राम सीता का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह परंपरा पिछले 50 वर्षो से चलती आ रही है। पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया गया।
इस वर्ष बड़े बड़े धूम धाम से भक्ति मय माहौल रहा वही इस कार्यक्रम के दिन हजारों श्रद्धालु तेलंगाना, महाराष्ट्र से पहुंचे, वहीं बीजापुर जिले के सभी ब्लॉक के भक्तगण इस आयोजन में शामिल हुए। बता दे कि यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलता है और रामनवमी के दिन राम सीता का विवाह के बाद संपन्न होता है।
यहां 5 दिनों तक मेला भी लगाया जाता है। अष्टमी के दिन भगवान राम व माता सीता की सगाई का रश्म हुआ। इसी कड़ी में रामनवमी के दिन विवाह पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ। यही नहीं दो दिन बाद भगवान का आभूषण चोरी का रश्म होगा एवं पांच दिनों तक शोभा यात्रा निकाला जायेगा।