Astro Tips: क्या आपके हाथ से भी बार-बार फिसलकर गिर रही हैं ये चीजें, समझें होने वाला है बुरा
नई दिल्ली | काम की अधिकता और जल्दबाजी की वजह से कभी कभार हाथ से कई चीजें नीचे गिर जाती हैं। इनमें कई बार तो मोबाइल या कोई महँगी चीज गिरने से बड़ा नुकसान होता है। मोबाइल गिरने पर स्क्रीन टूटने का खतरा रहता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कई चीजों का गिरना शुभ होता है, तो कई चीजों का गिरना अशुभ होता है। अगर आपके हाथ से भी ये 5 चीजें फिसलकर बार-बार नीचे गिर रही हैं, तो समझ लें कि जीवन में कुछ बुरा होने वाला है। आइए जानते हैं-
-ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हाथ से दूध गिरना या किचन में उबलते समय दूध का गिरना सही नहीं होता है। ये संकेत है कि आपके जीवन में जल्द कोई मुसीबत आने वाली है। दूध का संबंध चंद्रमा से होता है। इस स्थिति में मानसिक पीड़ा या आर्थिक समस्या हो सकती है। इसके लिए दूध को उबालते समय सावधानी बरतें।
-ज्योतिष शास्त्र में नमक का संबंध कुंडली में शुक्र और चन्द्रमा से होता है। अगर हाथ से नमक गिर जाए या बार-बार हाथ से नमक गिर रहा है, तो ये कुंडली में शुक्र और चन्द्रमा के कमजोर होने के संकेत है। हाथ से नमक गिरने पर परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे धन की हानि होती है।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ से पूजा की थाली गिरना शुभ नहीं होता है। इससे इष्ट यानी आराध्य देव नाराज होते हैं। आसान शब्दों में कहें तो जब परम पिता परमेश्वर नाराज रहते हैं, तो हाथ से पूजा की थाली छूट कर गिरती है। ये संकेत है कि आपके जीवन में कुछ बुरा होने वाला है।
-नमक की तरह तेल का गिरना भी शुभ नहीं होता है। अगर आपके हाथ से फिसलकर बार-बार तेल गिर जाता है, तो ये संकेत है कि जल्द धन की बड़ी हानि वाली है। इसके चलते आप कर्जदार भी हो सकते हैं। ऐसे लोग कर्ज के बोझ में दबते चले जाते हैं ।
-हाथ से सिंदूर गिरना सही नहीं होता है। अगर आपके हाथ से भी सिंदूर की डिब्बी गिरती है, तो समझ लें कि आपके जीवन में जल्द कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है। वहीं, शादी शुदा महिलाओं के पति पर संकट भी आता है। गिरे सिंदूर पर न पैर रखें और न ही झाड़ू लगाएं।
डिसक्लेमर-‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘