खेल
IPL 2023: टीम इंडिया से कटा पत्ता, KKR ने छोड़ा साथ, शतक ठोककर Venkatesh Iyer ने जड़ा आलोचकों के मुंह पर तमाचा
नई दिल्ली। मुंबई की मायानगरी में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ने महफिल लूट ली है। वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2023 का दूसरा शतक ठोक दिया है। वेंकटेश ने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ने के लिए महज 49 गेंदों का सामना किया।
वेंकटेश शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए और वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वेंकटेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वेंकटेश ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। वेंकटेश के आगे मुंबई के नए-नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव का हर दांव फेल हुआ और केकेआर के बल्लेबाज ने घरेलू टीम के हर बॉलर की जमकर धुनाई की।