ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश व अन्य राज्य

सीएम हाउस में हुआ संवाद,लाडली लक्ष्मी उत्सव:9 से 15 मई तक चलेगा

आज लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया।सीएम हाउस में . इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना में शामिल बेटियों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश भर में 9 मई से 15 मई तक लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जायंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर मौजूद थे।ये कार्यक्रम होंगे

  • 10 को लाडली फ्रेंडली पंचायत घोषित की जाएगी….
  • 11 लाडली वित्तिय संरक्षता, सायबर सुरक्षा को लेकर जानकारी दी जाएगी
  • 12 हेल्थ चेकअप
  • 13 बैंक, थाना, sdm कार्यालय घुमाया जाएगा…..
  • 14 ई kyc, चित्रकला प्रतियोगिता
  • 15 प्रदेश के अलग अलग स्थानों का भृमण कराया जाएगा
  • 16 साल की हुई लाडली लक्ष्मी योजना

    लाडली लक्ष्मी उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – लाडली योजना 16 साल की हो गई है। क्या बेटा बेटी में भेदभाव करना चाहिए? लेकिन हमारे समाज में ऐसा होता था। बेटियों को बोझ समझा जाता था। इसलिए बेटी के पैदा होने पर सबका चेहरा उतर जाता था। यही कारण था कि केवल बेटे पैदा होने लगे है। एक हजार पर केवल 911 लड़कियां पैदा हो रही थीं। बेटियों को लेकर ऐसी गंभीर परिस्थितियों उत्पन्न हो गई थी। मेरे घर में भी मेरी बहनों से कम प्रेम किया जाता था। कहा जाता था – बेटा तू दूध पी ले। बेटियों को बाद में देख लेंगे। सीएम ने कहा बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे। बेटा कुल का दीपक होगा या फिर लठ मरेगा यह तय नहीं है। लेकिन बेटी जीवनभर अपने मां बाप का ध्यान रखेगा। मैं छोटा था जब मैं कुछ नहीं था,तब मैं भाषण दे रहा था कि बेटी बचाओ तब एक बूढ़ी अम्मा खड़ी हो गई तो उसने कहा कि बेटी की शादी के लिए दहेज कौन देगा। तब मैंने सोचा कि भाषण देने से कुछ नहीं होगा, शिवराज तुझे कुछ करना होगा। जब मैं मुख्यमंत्री बना तब मैंने सोचा कि क्यों न ऐसा हो कि बेटी पैदा हो जाये तो लखपति बन जाए। तब मैंने अपने अधिकारियों को बुलाया और कहा कि ऐसी योजना बनाओ कि बेटी पैदा होते ही लखपति बन जाए। तब अधिकारियों ने कहा कि ऐसा होना असंभव है। तब मैंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये कि बेटी पैदा होते है लखपति बनेगी।

    सीएम ने मेधावी बेटियों को सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button