ताम्र परियोजना मलाजखंड के सामने मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बालाघाट,मलाजखंड । ताम्र परियोजना मलाजखंड अंतर्गत एसएमएस लिमिटेड कंपनी और अन्य निजी कंपनियों के मजदूरों ने भारतीय खनिज मजदूर संघ के बैनर तले गुरुवार से अपनी जायज मांगाें को लेकर कामबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी हैं।हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को ताम्र परियोजना के सामने सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन किया गया।इस दौरान अधिकारियों द्वारा मजदूरों को समझाइश दी गई,लेकिन हड़तालियों का कहना रहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी,तब तक हड़ताल जारी रहेगी।इसके पूर्व भी अनेक बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है।बावजूद इसके मजदूरों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ताम्र परियोजना मलाजखंड में निजी कंपनियां काम कर रही है।जिसमें उकवा,मलाजखंड, बिरसा,बैहर और अन्य जगह से सात सौ से आठ सौ मजदूरों द्वारा काम किया जा रहा है।इनमें से तीन-चार साल से काम करने वाले कामगारों को कंपनी की तरफ से वरिष्ठता के आधार पर मजदूरी भुगतान देना चाहिए।लेकिन नए मजदूरों और पुराने दोनों को एक जैसा भुगतान दिया जा रहा है।इतना ही नहीं अंदर ग्राउंड में काम करते समय पूरी तरह से सुविधा नहीं रहती है,जिसके कारण कही लोगों को दुर्घटना ग्रस्त होना पड़ता है और अनेक लोगों की मौत हो चुकी है।इस नए साल में अभी तक दो घटनाएं हो चुकी है।ऐसी घटना होने पर कंपनी द्वारा मुआवजा भी पूरी तरह से नहीं दिया जा रहा है।तीन दिन पूर्व हुई दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये दिया जाकर 25 लाख रुपये के चेक देने का आश्वासन दिया गया है।यदि ये नहीं मिलता है तो परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मजदूरों ने बताई यह समस्या
हड़ताल कर आपरेटर कमलेश राहंगडाले बताया कि निजी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के साथ दुर्घटना होने पर अंदर ग्राउंड दुर्घटना सहायता राशि 30 लाख रुपये व न्यायालय प्रकरण की राशि 25 लाख रुपये के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाए।लेकिन उनकी मांगों पर पिछले लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।नारायण धुर्वे ने कहा कि वो निजी कंपनी की तरफ से ताम्र परियोजना मलाजखंड के अंदर ग्राउंड में आपरेटर का कार्य करता है।अंदर ग्राउंड में काम करने वाले मजदूरों को वरिष्ठता के आधार पर मजदूरी दें।सभी का इंश्योरेंस किया जाए,अंदर ग्राउंड में पानी की सुविधा दें।जिस कंपनी में काम कर रहे है उसका ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला सहित अन्य मांगें शामिल हैं।