ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

निजी क्षेत्र की कंपनियों में युवाओं को मिलेंगी नौकरियां रोजगार मेला 20 अप्रैल को

इंदौर। युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर जिला रोजगार कार्यालय आगे आया है। छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला रखा गया है। 20 अप्रैल को मेले में जिले की कई कंपनियां आएगी। संस्थानों ने 600 युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं है। इसके लिए पंजीकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेला 20 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाया जाएगा, जो जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के पास) पोलोग्राउन्ड में रखा है। मेले में कंस्ट्रक्शन, आटोमोबाइल, मल्टी स्ट्रोर ब्रांड, सिक्यूरिटी-हाउसकीपिंग एजेंसी, चाकलेट फैक्टरी सहित कई प्रतिष्ठित कम्पनियां आएगी। यहां 600 से अधिक विभिन्न पदों पर सेल्स एक्जिकेटिव, टेक्नीशियन, टेलीकालर मार्केटिंग, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, पेकर, आपरेटर युवाओं की नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए संस्थानों ने आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी।

मेले में आने वाले युवाओं का कम्पनियों की तरफ से आए प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर चयन करेंगे। वे बताते है कि मेले में 18 से 45 वर्ष के आयु वाले युवाओं शामिल हो सकते है, जिसमें पहली से लेकर स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखी है। साथ ही आइटीआइ वाले उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता मिलेगी। मेले में आने वाले आवेदकों को अपने दस्तावेजों की छाया प्रतिलिपि भी साथ लाना होगी। इसके अलावा युवाओं को आधार कार्ड भी रखना है।

उन्होंने बताया कि बायोडाटा के आधार पर कंपनियां साक्षात्कार के लिए आवेदकों को भेजा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके अनुभव अनुसार वेतन निर्धारित किया जाएगा। कंपनियों ने एक सप्ताह के भीतर चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देने की बात कहीं है।

Related Articles

Back to top button