‘आंसू निकल आए, MS Dhoni को ऐसे देखकर दुख होता है’, CSK के कप्तान की चोट पर फैंस के रिएक्शंस की आई बाढ़
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। धोनी की चोट का खुलासा सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया था। फ्लेमिंग ने कहा कि एमएस धोनी के मूवमेंट और विकेट के बीच दौड़ पर घुटने की चोट का असर पड़ रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी ठीक तरह से दौड़ नहीं पा रहे थे। मैच के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लड़खड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। अब एमएस धोनी का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह घुटने की चोट से जूझते हुए दिखे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बस के अंदर दाखिल हो रहे थे। वीडियो में नजर आया कि धोनी को बस की सीढ़ी चढ़ते समय घुटने में काफी दर्द महसूस हुआ, लेकिन वो चुपचाप बस के अंदर चले गए। एमएस धोनी के बारे में सीएसके के सीईओ ने अपडेट दी थी कि वो आगामी मैचों में उपलब्ध रहेंगे। मगर फैंस अपने थाला को देखकर काफी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई।
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन में अपने चोटिल खिलाड़ियों से चिंतित है। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बेन स्टोक्स और सिसांडा मलागा चोटिल होने के कारण दो सप्ताह से ज्यादा समय के लिए बाहर हैं। दीपक चाहर के खेलने पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। सीएसके अपना अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलेगी और धोनी को उम्मीद होगी कि उनकी टीम विजेता बने।