iPhone 15 एक नए रंग में लुभा है सकता है यूजर्स का दिल? ऐसा होगा मॉडल का लुक
नई दिल्ली। प्रीमियम कंपनी एपल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द अपकमिंग सीरीज को पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए इसी साल iPhone 15 series को लॉन्च कर सकती है। इस लाइनअप में कंपनी कुल 5 मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Ultra की एंट्री कर सकती है।
एक नए रंग में होगी मॉडल की एंट्री
नए आईफोन को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसी के साथ यूजर्स का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में नई रिपोर्ट्स में iPhone 15 series के कुछ मॉडल्स को लेकर कलर की जानकारी की सामने आई है। दरअसल नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी iPhone 15 series को नए रंगों में ला सकती है।
एक टिप्सटर ने दावा किया है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ग्लॉसी बैक्स की जगह frosted glass backs के साथ लाया जा सकता है। हालांकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स में iPhone 15 Pro मॉडल को नए टाइटैनियम फ्रेम और पतले बेजल्स के साथ लाए जाने का दावा किया गया था।
iPhone 12 series में ग्रीन कलर जैसा होगा कलर
टिप्सटर Setsuna Digital के मुताबिक iPhone 15 models को कंपनी cyan green कलर में ला सकती है। यह कलर कंपनी के पिछले iPhone 12 series के ग्रीन कलर जैसा हो सकता है। जहां पहले खबर एपल के पतले बेजेल्स, चिपसेट को लेकर आ रही थी वहीं आईफोन में इस्तेमाल होने वाली सिम को लेकर भी दावे किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज में यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए केवल eSIM की ही सुविधा मिल सकती है। यानी माना जा रहा है कि एपल की नई आईफोन सीरीज फिजिकल सिम ऑप्शन के साथ नहीं ला सकती।
5 से 9 जून तक होगा WWDC 2023 इवेंट
हालांकि, अभी तक एपल की ओर से iPhone 15 models को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, इस साल एपल का सालाना इवेंट WWDC 2023 (2023 Apple Worldwide Developers Conference) 5 से 9 जून तक होने जा रहा है।