आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

डिंडौरी। जिले में मौसम में परिवर्तन के चलते सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी हुई। इसी क्रम में विक्रमपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा में रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार की सुबह 48 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
विक्रमपुर पुलिस ने बताया कि गयाराम कुशराम सुबह अपने घर की बाड़ी में मवेशियों को पैरा देने के लिए गया था। सुबह लगभग साढ़े छह बजे के आसपास रिमझिम बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गयाराम चपेट में आ गया और गर्दन और कमर में जलने लगा। जानकारी लगने पर परिवार के सदस्य और आसपास के लोगों ने आग बुझाई। पुलिस ने बताया कि मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी।