PBKS vs RCB: सात समंदर पार से आए 11.50 करोड़ वाले बैटर ने तोड़ा पंजाबी फैन्स का दिल, पहले ही मैच में हुआ फ्लॉप
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हो रही है। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की हवा टाइट है और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
11.50 करोड़ वाला बल्लेबाज हुआ फ्लॉप
पांच मैचों के इंतजार के बाद पंजाब की जनता जिस खिलाड़ी की बैटिंग देखने मैदान पर पहुंची थी वो महज चार गेंदों का मेहमान रहा। हम बात इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन की कर रहे हैं। लिविंगस्टन आईपीएल 2023 के पहले मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लिविंगस्टन से पंजाब खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
कोहली के रिव्यू ने किया लिविंगस्टन का विकेट
दरअसल, चौथा ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर थे लियाम लिविंगस्टोन। ओवर की दूसरी गेंद लिविंगस्टन के पैड पर आकर लगी और सिराज और आरसीबी की टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
इसके बाद इस मैच में बैंगलोर की कमान संभाल रहे कप्तान कोहली ने लंबी बातचीत के बाद डीआरएस की मांग की। रिप्ले में गेंद स्टंप पर लगती हुई दिखाई दिए और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। डीआरएस के सफल होने के बाद कोहली और सिराज का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
कोहली-डुप्लेसी ने मचाई जमकर तबाही
इससे पहले,टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को विराट कोहली और डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। आरसीबी के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। कोहली ने 47 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि फाफ डुप्लेसी 56 गेंदों में 84 रन जड़ने के बाद पवेलियन लौटे।