ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

मिनी मुंबई की जमीं पर उतरेंगे फिल्मी सितारे

इंदौर। मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर शहर की जमीं पर मुंबई के सितारे उतरने वाले हैं। तीन दिनों तक यहां बालीवुड के सितारों का मजमा लगने वाला है। फिल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियों को समझने के अलावा फिल्मों के अनछुए पहलुओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। गीत-संगीत के कार्यक्रमों के साथ शार्ट और बिग फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट आफ मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित छठवां फिल्म फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल के तहत 9 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियां होंगी। फिल्म फेस्टिवल में एक्टर व डायरेक्टर यशपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी जैसे बड़े सितारे शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध राइटर मुनीषा राजपाल, डायरेक्टर दीपक पचौरी और कौशिक मित्रा भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। कार्यक्रम में मेहमान कलाकारों के साथ इन-कन्वर्सेशन, मास्टर क्लास होगी। इसी के साथ तीनों दिन मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे।

ये होंगे तीन दिन आयोजन

महफिल-ए-शाम : फेस्टिवल के पहले दिन महफिल-ए-शाम का आयोजन होगा, जिसमें तारिक फैज, अजर इकबाल जैसे दिग्गज अपनी शायरियां और सूफी गानों से इंदौरियों को भिगोएंगे।

ओपन थिएटर : दूसरे दिन आठ अप्रैल को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी बालीवुड मूवी दिखाई जाएगी।

इंटरनेशनल डीजे : अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन 9 अप्रैल को बालीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कंसर्ट होगा और साथ ही इंटरनेशनल डीजे कार्निवोर भी परफार्म करेंगे।

शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन : फेस्टिवल के दौरान 48 घंटे की शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त हुई 10 मिनट की शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसमें उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट रीजनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और जूरी द्वारा चुनी गई उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button