सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को राहत, शिंदे गुट को नहीं मिलेगा संपत्ति पर हक, पूछा- आप कौन हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को राहत देते हुए उनके खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना पार्टी की चल या अचल संपत्ति को अलग करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका दाखिल की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को उद्धव ठाकरे समूह को बड़ी राहत मिली है। शीर्ष कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि शिवसेना पार्टी की चल या अचल संपत्ति को अलग करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से पूछा, आप इस मामले में जनहित याचिका दाखिल कैसे कर सकते हैं। आप कौन हैं। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के पास मौजूद सभी संपत्ति एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ट्रांसफर करने की मांग करते हुए यह याचिका दाखिल की गई थी। बता दें कि शिवसेना पिछले साल दो गुटों में वक्त बंट गई थी। उस वक्त शिंदे के शिवसेना गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।