PM मोदी 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी: वंदे भारत ट्रेन,MP को दो और
रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर हो रही तैयारियां: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। इसमें एक ट्रेन प्लेटफॉर्म 1 से इंदौर के लिए रवाना होगी। वहीं, दूसरी ट्रेन प्लेटफॉर्म 2 से जबलपुर के लिए रवाना होगी। इसे लेकर डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार दो दिन से रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।
27 जून को पीएम मोदी का मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरा है। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है। अब 27 जून को नरेंद्र मोदी (PM Narendra Nodi) भोपाल आने से पहले शहडोल जाएंगे। जहां वे सिकल सेल एनिमिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले उनका धार जाने का दौरा तय था लेकिन अब वे शहडोल जाएंगे।
इन स्टेशनों पर हॉल्ट मिलने की संभावना: इंदौर से रानी कमलापति वंदे भारत
- इंदौर
- उज्जैन
- संत हिरदाराम नगर
- भोपाल या रानी कमलापति
रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत
- इटारसी
- पिपरिया
- नरसिंहपुर
- जबलपुर