राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर खंडवा में कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

खंडवा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता होने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय के सामने खड़े होकर भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का देकर कार्यालय से दूर किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर वाहनों में बैठाकर थाने ले आए। थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन में अर्ष पाठक, कुंदन मालवीय, मोहन ढाकसे, मनोज भरतकर, इंदल सिंह पंवार, इकबाल कुरैशी, दीपक मुल्लू राठौर, सुनील सकरगाये, श्याम यादव, रचना तिवारी, हेमलता पालीवाल, विकास व्यास, आलोक सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।