चोरी की बाइक से बैंक में सोना लूटने आए थे बदमाश

भोपाल। पिपलानी के इंद्रपुरी में निजी फाइनेंस कंपनी में सोना लूटने की नाकाम कोशिश करने वाले बदमाश चोरी की बाइक से पहुंचे थे। घटना के छह दिन बाद पुलिस की जांच में अब तक यही बात सामने आई है, साथ ही यह पता चला है कि आरोपित उसी बाइक से सीहोर की ओर भागे थे। आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस की 14 पुलिस टीमें लगी हैं। एडीसीपी, अवधेश गोस्वामी ने बताया कि अब तक की जांच में चोरी की बाइक में आरोपितों के पहुंचने का पता चला है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है मामला
मालूम हो कि कि पिपलानी के इंद्रपुरी में पांच अप्रैल को निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चार बदमाश हथियार लेकर घुस गए थे। आरोपितों ने सभी कर्मचारियों को बंदूक के की नोक पर बंधक बनाकर बैंक में रखा पांच करोड़ का सोना लूटने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते बैंक के मैनेजर बैंक का सुरक्षा साइरन बजा दिया था, जिसके बाद वे भाग निकले थे।
जांच में ये भी आया सामने
ऐसा बताया जाता है कि आरोपित चोरी की बाइक लेकर सीहोर से भोपाल आए थे, और बाइक से ही सीहोर पहुंचे। उसके बाद वे ट्रेन से फरार हो गए थे। बता दें कि आरोपित की पहचान यूपी के बदमाशों के रूप में हुई है, वे वह बीस दिन से सीहोर में रहकर बैंक में लूट की कोशिश के लिए रैकी कर रहे थे।