ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

नर्मदा नदी से नाव के माध्यम से हो रही थी शराब की तस्करी दो आरोपित गिरफ्तार

बड़वानी। नर्मदा नदी से नाव के माध्यम से शराब परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ पाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अवैध रूप से नर्मदा नदी से परिवहन में लगी दो फायबर बोट जब्त की। इन नावों में रखी बड़ी मात्रा में शराब को जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपित करण उर्फ छेंडीया पुत्र वेस्तीया ठकराव निवासी काईखोदरा फल्या ग्राम करी और संजय पुत्र राधेश्याम मुकाती सिर्वी निवासी कल्याणपुरा को पकड़ा गया है। फरार आरोपित छतरसिंह निवासी म्हस्वाद महाराष्ट्र और नरेंद्र पुत्र हरजी मुकाती निवासी सजवानी तथा दीपक बघेल निवासी नानी बड़वानी, सुरेश नरगावे निवासी पांचपुला थाना सिलावद की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपितों में एक आरोपित नरेंद्र मुकाती एक अखबार का पत्रकार है। उसकी तलाश जारी है।

यह है पूरा मामला

पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीओपी रूपरेखा यादव एवं पाटी थाना टीआई आरके लौवंशी ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम करी खाईखोदरा फल्या में नर्मदा नदी तट पर बने आरोपित करण उर्फ छेंडीया पुत्र वेस्तीया ठकराव बारेला के मकान पर पहुंचे।

टीम द्वारा संदेही करण उर्फ छेंडीया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशादेही पर उसकी कब्जे की बोट की तलाशी ली। जिस पर आरोपित करण उर्फ छेंडीया की बोट से शराब की पेट‍ियां जब्‍त की गई।

आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

उसने पूछताछ पर यह शराब उसके द्वारा उसके द्वारा छतरसिंग निवासी म्हस्वाद से ग्राम घुचिया महाराष्ट्र नर्मदा नदी किनारे लाना बताया गया। शराब बड़वानी कल्याणपुरा के संजय पुत्र राधेश्याम मुकाती द्वारा ग्राम कुली में उसके अन्य तीन साथियों के साथ तूफान गाड़ी से आकर देना बताया।

आरोपित करण उर्फ छेंडीया व संजय, छतरसिंह के विरुद्ध आबकारी एक्ट का केस दर्ज किया गया। आरोपित संजय मुकाती निवासी कल्याणपुरा बड़वानी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। खरीदी हुई शराब को ग्राम गुडी क्षेत्र में लोगों को सप्लाय करना बताया। थाना पाटी पर केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक आरके लौवंशी थाना प्रभारी पाटी, केशव यादव, जगदीश बांसले, जीवन चांदौरे, बलवीरसिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button