हाथ जोड़कर बोले किसान मंत्री जी हम बर्बाद हो गए अब कैसे परिवार का पालन होगा

श्योपुर। जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह बुधवार की शाम ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान खेतों में फसल देखने पहुंचे तो पीड़ित किसान हाथ जोड़कर खड़े हो गए और बोले- मंत्री जी हम बर्बाद हो गए, अब कैसे कर्जा चुकाएंगे और कैसे परिवार का पालन पोषण करेंगे।
किसानों के हाथ पड़कर प्रभारी मंत्री ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि आप चिंता नहीं करें सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा, सीइओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा, तहसीलदार वीरपुर संजय जैन आदि अधिकारी उपस्थित रहें।प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह वीरपुर क्षेत्र के श्यामपुर गांव में पहुंचे जहां भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतो पर पहुंचकर फसलों में हुई क्षति का जायजा लिया। श्यामपुर में पीड़ित किसान रमेश एवं रामनाथ पुत्र जग्गू गुर्जर, इंद्रा जाटव, पप्पू जाटव के खेत पर जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा और उनको ढांढस बंधाया। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि चिंता करने की बात नही है, संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रभावित फसलों का उचित मुआवजा दिया जाएगा। शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रभावित किसानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने मुझे किसानो के आंसू पोछने के लिए ही भेजा है। हमे भी इस बात का दुख है कि, किसान दिनरात एक करके साल भर मेहनत करके फसल तैयार करता है और प्राकृतिक आपदा की मेहनत पर पानी फेर देती है। प्रकृति पर किसका जोर चलता है। अब चिंता मत करो जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई सरकार करने का हर संभव प्रयास करेगी। तत्काल मुआवजा वितरण किया जाए :प्रभारी मंत्री ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि क्षति आंकलन का पत्रक तैयार कर प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा वितरण की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर शिवम वर्मा ने जानकारी दी कि वीरपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में ओलावृष्टि से हुए फसल एवं अन्य नुकसान के आंकलन के पूर्व से ही सर्वेक्षण दल गठित कर सर्वे का कार्य के निर्देश दिए गए हैं। असमय बारिश एवं ओला वृष्टि के कारण वीरपुर तहसील क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों के 10 गांवों में क्षति आंकलन के लिए सर्वे कराया जा रहा है। श्यामपुर, गौहर, सीखेड़ा, दिमरछा, पांचों, जाखेर, तेलीपुरा, छाबर, नितनवास एवं घूंघस ग्रामों में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने ली जानकारी: जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का भ्रमण करने से पहले कलेक्ट्रेट सभा कक्षा में अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिलें में ओलावृष्टि एवं असमय बारिश से फसलो में हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में सर्वे कराकर रिपोर्ट ली जाए तथा किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि श्योपुर तहसील के 02, बडौदा तहसील के 07 तथा वीरपुर तहसील के 10 प्रभावित ग्रामों में फसलों की क्षति आंकलन का सर्वे करने हेतु सर्वेक्षण दल गठित कर दिए गए तथा रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है।फाेटो नंबर- 08, 09, कैप्शन- श्यामपुर गांव में हाथ जोड़कर प्रभारी मंत्री को पीड़ा बताता किसान। खेतों पहुंचकर नुकसान का जायजा लेते प्रभारी मंत्री।