ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने दो बच्चो सहित की आत्महत्या गांव के पास पेड़ में लटकता मिला शव

जशपुरनगर। पहाड़ी कोरवा युवक ने पूरे परिवार के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, स्थानीय रहवासी,पारिवारिक विवाद को घटना के लिए जिम्मेदार बता रहें हैं।

मामला,जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सामरबार के आश्रित बस्ती झूमराडूमर की है। घटना की सूचना पर कलेक्टर डा रवि मित्तल,एसपी डी रविशंकर सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव का पंचनामा तैयार कर,जांच में जुटी हुई।

मृतकों में राजू राम 35 वर्ष,भिन्सारीन बाई 35 वर्ष और इनके दो बच्चे देवंती बाई 3 वर्ष व देवन साय 1 वर्ष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह झूमराडूमर गांव के रहवासी सो कर उठे तो बस्ती के पास में स्थित एक पेड़ में दो बच्चे सहित चार लोगों का शव झूलता हुआ देख कर हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बगीचा पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल का दृश्य देख कर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। चार अलग अलग फंदे में लटक रहा था। राजू राम द्वारा पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। लेकिन,गांव में अपने नजदीकी रिश्तेदार से जमीन विवाद के कारण,राजू राम के मानसिक तनाव में रहने की बात सामने आ रही है।

हालांकि,इसकी अभी पुलिस प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर व एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। वहीं,विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय सहित दिग्गज जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुचने की सूचना मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2015 में भूख से पहाड़ी कोरवा लंबू राम की हुई मृत्यु से प्रदेश के साथ राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल ला दिया था।

तात्कालिन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ पंड्रापाठ पहुंचे थे। वहीं बीते साल,बगीचा थाना क्षेत्र में किसान के आत्महत्या के मामले में भी जमकर राजनीति हुई थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले,पहाड़ी कोरवा परिवार द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से राजनीति भूचाल आना लगभग तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button