छत्तीसगढ़
‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं….’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
रायपुर। राहुल गांधी की संसद की सदस्य वापस लिए जाने के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। अंग्रेजी राज में जैसा था, वैसा ही आज दिख रहा है। मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है।
वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इस कड़ी में रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्य नारायण शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।