ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

30 यात्रियों को लेकर जबलपुर से हैदराबाद की भरी पहली उड़ान

जबलपुर। जबलपुर से हैदराबाद की विमान सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो गई। सुबह करीब 10.10 मिनट पर एलाइंस एयर का विमान जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ा। पहले दिन 30 यात्री हैदराबाद रवाना हुए। एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने पहले यात्री को बोर्डिंग पास जारी कर विमान सेवा का औपचारिक उद्धाटन किया।

एलाइंस एयर के प्रतिनिधि सनी पाल ने बताया कि 70 सीट की क्षमता वाले विमान में पहले दिन 30 यात्री सवार हुए। विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर करीब 12.05 बजे विमान हैदराबाद में लैंड करेंगा। ज्ञात हो कि स्पाइस जेट की विमान सेवा बंद होने के बाद कई शहरों के लिए विमान सेवा नहीं है इसमें हैदराबाद भी एक था। जिसमें एलाइंस एयर की विमान सेवा प्रारंभ हुई। हालांकि एलाइंस एयर ने जबलपुर से इंदौर की उड़ान को निरस्त करने के बाद हैदराबाद की उड़ान सेवा को प्रारंभ किया है।

ज्ञात हो कि एलाइंस एयर ने अक्टूबर में जबलपुर इंदौर जबलपुर फ्लाइट शुरू की। भोपाल जबलपुर भोपाल फ्लाइट को बंद कर यह सेवा शुरू की गई। फ्लाइट रोजाना सुबह दस बजे इंदौर के लिए डुमना एयरपोर्ट से रवाना होती थी। जो 11 बजे इंदौर पहुंचती। इसके बाद शाम सवा चार बजे एलाइंस एयर का विमान इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम साढ़े पांच बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था। लेकिन इस सेवा को बंद कर दिया गया। जिसके बाद अब जबलपुर इंदौर जबलपुर रूट पर केवल इंडिगो का विमान ही उड़ान भर रहा है।

Related Articles

Back to top button