जीआरपी ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार चार बाइक बरामद

उज्जैन। जीआरपी ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने अब तक चार बाइक बरामद की है। बदमाशों ने तीन दिन पूर्व स्टेशन परिसर से एक बाइक चोरी कर ली थी। इसके बाद दूसरे दिन फिर बाइक चोरी करने के लिए आ गए थे। जीआरपी आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि शिवप्रसाद निवासी आकाश परिसर रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने का सामान बेचता है। एक अप्रैल को उसने अपनी मोटर साइकिल स्टेशन परिसर में खड़ी की थी। जिसे अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें दो बदमाश बाइक चोरी करते हुए नजर आ रहे थे।
दो अप्रैल को फिर दोनों बदमाश स्टेशन परिसर से बाइक चुराने के लिए आए थे। जिस पर पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों ने अपने नाम बंटू उर्फ प्रशांत निवासी यादव कालोनी महू तथा योगेश पुत्र यशवंत निवासी शांति नगर उज्जैन बताए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से अब तक चार बाइक बरामद की है। आरोपितों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।