महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में करें निवेश ब्याज दर भी ज्यादा समझें पूरा गणित
केंद्र सरकार ने निवेश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए और महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए छोटी बचत योजना शुरू करने की घोषणा की है। मोदी सरकार की इस नई स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग स्कीम’ में सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती है। इस योजना में खास बात ये है कि इस सरकारी योजना कम समय में ज्यादा रिटर्न मिलता है।
वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
बजट 2023 में इस स्कीम में बारे में जिक्र किया गया था। अब वित्त मंत्रालय की ओर से इस योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब महिलाएं इस स्कीम में निवेश करना शुरू कर सकती है। नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में सिर्फ 2 साल में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
जानें इस स्कीम में बारे में विस्तार से
– महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत सिर्फ महिलाएं या फिर किसी नाबालिग के नाम पर माता-पिता खाता खोल सकते हैं।
– महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत 31 मार्च 2025 तक ही खाता खोला जा सकता है।
– इस स्कीम में 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि का निवेश किया जा सकता है।
– कोई भी महिला इस स्कीम के तहत सिर्फ एक बार ही खाता खुलवा सकती है। योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर खाते में जमा किया जाएगा।
– महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत खोला गया खाता बीच में बंद नहीं किया जा सकता है। लेकिन अकाउंट होल्डर की मौत होने पर खाता बंद किया जा सकता है।
– प्रीमैच्योर खाते को 6 माह बाद ही बंद किया जा सकता है। पैसा निकालने के लिए खाताधारक को फॉर्म -2 भरना होगा। नाबालिग फॉर्म-3 भर सकेंगे।
– इस योजना के तहत खाताधारक एक साल के बाद 40 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।
यहां समझें पूरा गणित
यदि कोई महिला इस योजना में 2 लाख रुपए तक की राशि का निवेश करती है तो 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 साल के लिए निवेश कर सकती है। ब्याज की रकम 3 माह पूरे होने पर खाते में ट्रांसफर की जाएगी। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत महिलाओं को 2 साल में 2 लाख रुपए के निवेश पर 2.32 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो जाती है।